नैनीताल । पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री की रोकथाम हेतु प्रचलित अभियान की क्रम में श्रीमती विभा दीक्षित ,क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के पर्यवेक्षण एवम थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहतास सिंह सागर के नेतृत्व में दिनांक 18/12/22 की रात्रि गश्त चैकिग के दौरान एक व्यक्ति विजेंद्र फ्रेंक पुत्र फ्रैंक जोसफ निवासी बाना पोस्ट ऑफिस बेल थाना तल्ली ताल जिला नैनीताल उम्र 45 वर्ष को सार्वजनिक रूप से अपने ढाबे में शराब पिलाते हुए पकड़ा गया। जिस संबंध में थाना तल्लीताल में उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*पुलिस टीम में*
1- उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार चौकी प्रभारी ज्योलीकोट
2-का0 दिनेश कार्की
3 का0 मब्बू मिया शामिल थे ।