यूकेडी की भीमताल में दमदार उपस्थिति से भाजपा व कांग्रेस की बेचैनी बढ़ी
यूकेडी का चुनाव प्रचार तेज, लोगों का मिल रहा अपार समर्थन
भीमताल। भीमताल विधानसभा सीट पर यूकेडी की दमदार उपस्थिति से भाजपा व कांग्रेस की बेचैनी बढ़ गयी है। विधानसभा के गांव-गांव में यूकेडी प्रत्याशी एडवोकेट हरीश चंद्र राहुल को लोगों विशेषकर महिलाओं का अपार समर्थन मिलने से राजनीति दलों की नींद हराम सो चली है। पिछली तीन साल से प्रत्याशी राहुल द्वारा महिलाओं व बच्चों एवं किसानों के लिए किये गये कार्यों का यूकेडी को भरपूर लाभ मिल रहा है। प्रत्याशी राहुल ने बताया चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है और जगह-जगह यूकेडी को अच्छा आशीर्वाद मिल रहा है। प्रत्येक व्यक्ति से सम्पर्क स्थापित करके अपने कार्यों एवं लक्ष्यों को जनता को बताकर यूकेडी को जिताने के लिए जनता का आशीर्वाद मांग रहे हैं। भाजपा एवं कांग्रेस ने बारी-बारी से राज्य में सरकार चलाकर राज्य का दोहन किया है और अपना व्यक्तिगत विकास तो बहुत किया लेकिन आम जनता अभावों के कारण पहाड़ों से पलायन करते गयी। हजारों परिवारों ने आज अपने पुश्तैनी घर छोड़ दिए हैं, अकेले भीमताल विधान सभा क्षेत्र से ही 250 से अधिक परिवार आजीविका के लिए पलायन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि विकास में मुख्य भूमिका क्षेत्र के विधायक की होती है वही यदि शहरों में रहेगा तो कैसे विकास सम्भव है। विधान सभा में ध्येय संस्था के तहत अपने निजी प्रयासों से शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण, किसानों के लिए कार्य किए हैं विभिन्न गांवों में तकनीकी शिक्षा को उन्नत करने के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र खोले हैं। यदि भीमताल विधान सभा की जनता अपना आशीर्वाद देकर विधायक चुनती है तो अपने इन्हीं जन हितैषी कार्यों को सरकार पक्ष से भी आगे को बढ़ायेंगे।