नैनीताल । भाजपा का बूथ अध्यक्ष निर्वाचन का कार्य इन दिनों बूथों में जाकर किया जा रहा है । जिसमें क्षेत्र के सबसे कार्यकर्ता को बूथ अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा रही है । अब तक नैनीताल मंडल के कई बूथों के अध्यक्ष घोषित हो चुके हैं ।
इस क्रम में स्नोव्यू क्षेत्र में ममता जोशी के आवास पर शक्ति केंद्र स्नोव्यू के पांच बूथ समितियों का कार्य विभाजन कर बूथ कमेटी का गठन किया गया । इस दौरान हुई बैठक में मण्डल उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बिष्ट एवं लाल सिंह बिष्ट ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को पढ़ा व मण्डल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने नकल विरोधी कानून एवं सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर विस्तृत प्रकाश डाला व सोशल मीडिया संयोजक अरुण कुमार ने सरल एप पर विस्तृत चर्चा की ।शक्ति केंद्र संयोजक तारा राणा द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया व बूथ अध्यक्षों को सरकार की विभिन्न योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया । तत्पश्चात बूथ आध्यक्षों का मनोनयन किया गया । जिसमें बूथ संख्या-78 में चंदर प्रकाश सिंह, बूथ संख्या-79 में पुष्पा राणा , बूथ संख्या- 80 में विक्रम बिष्ट, बूथ संख्या-81 में उमेश गढ़िया, बूथ संख्या -85 में कमलेश आर्या शामिल हैं । कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, शक्ति केंद्र संयोजक तारा राणा, शक्ति केन्द्र प्रभारी उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, मंडल उपाध्यक्ष विवेक वर्मा, उपाध्यक्ष लाल सिंह बिष्ट, सोशल मीडिया संयोजक अरुण कुमार सहित मातृ शक्ति, वरिष्ठ भाजपा नेत्री तुलसी कठायत, हंसा रावत, दया बहुगुणा ,भगवती बिष्ट, उमा बोरा, लता तिवारी, हंसी जोशी, देवकी विष्ट, सावित्री असवाल, दीपा मेहरा ,ममता जोशी, प्रकाश चंद्र, सुनील, पदम सिंह, किरन पांडे, वैशाली महर, आशा चंदोला सहित आदि उपस्थित रहे ।