दो वीडियो–: रैली में जुटी भारी भीड़ ।
नैनीताल। भाजपा की नगर पालिकाध्यक्ष पद की प्रत्याशी जीवंती भट्ट के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन स्नोव्यू,सात नम्बर से मल्लीताल बाजार तक रैली का आयोजन किया । इस रैली में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी थी।
मंगलवार को अपरान्ह में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक बिरला चुंगी में जमा हुए। जिसके बाद विधायक सरिता आर्या,पार्टी प्रत्याशी जीवंती भट्ट के नेतृत्व में रैली तारा हाल रोड, बस्ती, हनुमान मंदिर, चुना धारा, रालमलीला ग्राउंड, सात नंबर, चार्टन लॉज,अमरालय,पोस्ट ऑफिस होते हुए मोहन को चौराहे तक पहुंची।
रैली के दौरान रामलीला ग्राउंड सात नम्बर में सभा का आयोजन भी किया । इस सभा को पार्टी प्रत्याशी जीवंती भट्ट,विधायक सरिता आर्या, भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट, राज्य मंत्री दिनेश आर्य,शांति मेहरा, गोपाल रावत,मनोज साह, नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, अरविंद पडियार,कमल नयन जोशी, दयाकिशन पोखरिया, भानु पन्त, तारा राणा आदि ने सम्बोधित किया । वक्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी सहित अन्य नेताओं द्वारा सात नम्बर को बचाने के लिये किये गए प्रयासों की याद दिलाई।
उन्होंने नैनीताल नगर पालिका में भाजपा का अध्यक्ष बनाने की अपील जनता से की तथा कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार होने से विकास कार्यों में तेजी आएगी और बजट की कमी नहीं होगी ।
इधर भाजपा द्वारा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सात नम्बर क्षेत्र में रोड शो करने के कई मायने निकाले जा रहे हैं । यहां विगत दिवस कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने चुनावी सभा कर माहौल कांग्रेस के पक्ष में बनाने का प्रयास किया था । इसके अलावा इस क्षेत्र में बढ़त हासिल करने के लिये भाजपा को हमेशा कड़ी मेहनत करनी पड़ती है । जहां स्नोव्यु, शेर का डांडा, स्टाफ हाउस, आवागढ़, नैनीताल क्लब वार्ड के करीब 8 से 10 हजार मतदाता हैं । जिन्हें प्रभावित करने के लिये इसी इलाके में रैली निकाली गई ।