एक विधवा महिला से छेड़छाड़ के आरोपी भाजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका विभिन्न धाराओं में चालान किया है। इस मामले में कांग्रेस खुलकर महिला के पक्ष में खड़ी हो गई थी ।
लालकुआं कोतवाली पुलिस के अनुसार एक महिला ने बिन्दुखत्ता भाजपा मंडल मंत्री भुपेन्द्र पाठक पर छेड़छाड़ व मारपीट के आरोप लगाए थे । जिसके खिलाफ पुलिस में शिकायत होने के बाद आरोपी फरार बताया गया । जिसे गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कांग्रेस हमलावर थी ।
लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक बंलवत सिंह कम्बोज ने बताया कि बीती 7 जुलाई कि रात्रि में घोड़ानाला निवासी विधवा महिला ने बिन्दुखत्ता संजय नगर निवासी भाजपा नेता भुपेन्द्र पाठक के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़ एंव मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने धारा 354, 352, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।