नैनीताल । आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी,विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जी सी कांडपाल,जिला सचिव जगदीश चन्द्र,खष्टी बल्लभ जोशी पब्लिक स्कूल संचालक,यूथ विंग के जिला संयुक्त सचिव सूरज पांडे,विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार,नीरज कुमार खुर्पाताल,अधिवक्ता रोहित कुमार,पवन पांडे आदि ने भी आम आदमी पार्टी छोड़ दी है और आज वे कांग्रेस की सदस्यता ले ली है । उन्हें आज रॉयल होटल में आयोजित एक समारोह में कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाते हुए उनका स्वागत किया ।
इस अवसर पर भाजपा नेता कुंदन बिष्ट ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वॉइन की । कुंदन बिष्ट 22 वर्षों से भाजपा के सक्रिय नेता थे और नगर महामंत्री ,सांसद प्रतिनिधि,कुमाऊं मंडल विकास निगम के निदेशक सहित विभिन्न पदों में रहे हैं । उनकी उतनी सपना बिष्ट कुछ दिन पहले ही भाजपा में शामिल हो गई थी । वे नैनीताल नगर पालिका की दो बार से सभासद हैं । इन दोनों ने भारी भीड़ के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली । भाजयुमो के पूर्व नगर अध्यक्ष विकास जोशी भी आज कांग्रेसी हो गए ।
छात्र नेता नीरज गोस्वामी ने भी अपने कई समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है । अंजुमन ए इस्लामियां के नाजिम बख़्श सहित कई लोगों भी आज कांग्रेस ज्वाइन की । आज ही बड़ी संख्या में आशा वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल अन्य आशा वर्करों के साथ कांग्रेस में शामिल हुई । वाल्मीकि समाज के नेता वीरेंद्र कुमार ने भी आज विधिवत कांग्रेस की सदस्यता ली है ।
इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल,पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी,हिमांशु पांडे,पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी,संजय कुमार संजू,मुन्नी तिवारी,डॉ0 सरस्वती खेतवाल, मंजू बिष्ट,भावना भट्ट,व्यापार मंडल अध्यक्ष किसन नेगी,राजेश वर्मा,गिरीश जोशी मक्खन, नवीन पन्त,कैलाश अधिकारी सहित बड़ी संख्या कांग्रेसजन मौजूद थे ।