नैनीताल । नगर पालिका के नामित सभासद व भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष  मनोज  जोशी व भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष नितिन कार्की ने गुरुवार को देहरादून में मुख्यमंत्री से वार्ता कर उन्हें झील विकास प्राधिकरण व नैनीताल नगर पालिका की कार्यप्रणाली से अवगत कराया ।

    इन नेताओं ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि नैनीताल में इन दिनों बाहरी व्यक्तियों द्वारा प्राधिकरण कर्मियों की शह पर अवैध निर्माण किये जा रहे हैं । किन्तु स्थानीय निवासियों को परेशान किया जा रहा है। इसलिये इस मामले की जांच कराई जाय ।उन्होंने नैनीताल नगर पालिका में हो रही वित्तीय अनियमितताओं व अधिशासी अधिकारी द्वारा किए गए कार्यों को  भी मुख्यमंत्री को बताया । वित्तीय अनियमितता में लेकब्रिज चुंगी के टेंडर में हो रहे घाल मेल का मुद्दा मुख्य है । नैनीताल शहर में बाहरी व्यक्तियों द्वारा वन विभाग की भूमि में  किये जा कब्जों व विभाग के मौन रहने की शिकायत भी मुख्यमंत्री से की गई और उन्हें इस आशय के ज्ञापन दिए गए ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page