नैनीताल । भाजपा नेता विक्रम रावत के पिता दान सिंह रावत (न्यू चोकोट रेस्टोरेंट) का सोमवार को निधन हो गया । वे करीब 71 वर्ष के थे । उनका अंतिम संस्कार कल 9 सितम्बर की सुबह पाइंस स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा ।
स्व.दान सिंह रावत व्यापारी नेता के रूप में सक्रिय रहे । उनका मल्लीताल चीना बाबा मंदिर चौराहे में न्यू चोकोट रेस्टोरेंट है । वे मूलतः चोकोट पट्टी सल्ट के रहने वाले हैं । उनके निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता उनके आवास अजंता होटल मल्लीताल पहुंचने लगे हैं ।