कविता गंगोला का कृष्णापुर में सड़क व बिजली व्यवस्था करना है मुख्य मुद्दा ।
नैनीताल । समाजसेवी व भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष कविता गंगोला कृष्णापुर तल्लीताल वार्ड से सभासद पद की प्रत्याशी हैं । वे अपने समर्थकों के साथ लगातार वार्ड में जनसम्पर्क में जुटे हैं । उन्होंने वार्ड में जनता का भरपूर समर्थन मिलने का दावा किया है । उनका चुनाव निशान गैस का चूल्हा है ।
कविता गंगोला ने कहा कि कृष्णापुर वार्ड में सड़क व्यवस्था न होने से क्षेत्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । खासकर बुजुर्ग,बीमार व गर्भवती महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ रही है । वे सभासद बनने पर इस समस्या का प्राथमिकता से समाधान करेंगी । इसके अलावा स्ट्रीट लाइट की भी समुचित व्यवस्था कराई जाएगी ।