नैनीताल । भाजपा ने नैनीताल में 25 से 27 अप्रैल तक होने वाले चिंतन शिविर के विरोध को लेकर पालिकाध्यक्ष डॉ.सरस्वती खेतवाल  के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

 

भाजपा के नगर अध्यक्ष नितिन कार्की ने कहा कि राज्य बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व की सरकार ने नैनीताल का ऐतिहासिक गौरव लौटाने के लिए चिंतन शिविर का आयोजन का निर्णय लिया है और पालिकाध्यक्ष ने इसका विरोध कर अपनी व कांग्रेस की विकास विरोधी मानसिकता जगजाहिर कर दी है। अब तक के कार्यकाल में पूरी तरह नाकाम पालिकाध्यक्ष को इस शिविर का शहर हित में लाभ उठाने के लिए विकास योजनाओं के प्रस्ताव बनाने चाहिए थे और यहां के विकास की मजबूत नौब रखने के लिए काम करना चाहिए था लेकिन उन्होंने इसका बिरोध कर साफ जता दिया कि उनका बिकास से कोई लेनादेना नहीं है। पालिकाध्यक्ष ने अपने कार्यकाल में पार्किंग व लेक ब्रिज शुल्क में बेतहाशा बढ़ोतरी कर शहर के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हजारों लोगों की आजीविका छीनने की योजना बनाई, अब वह विकास के सारे रास्ते बन्द करने पर भी आमदा है।

ALSO READ:  सी.ए. पी.एफ़.(अर्द्ध सैनिक परिवार कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा समिति की नई कार्यकारिणी गठित । हरीश चंद्र जोशी अध्यक्ष व नन्दन सिंह जीना सचिव चुने गए ।

 

ज्ञात हो कि 25 से 27 अप्रैल, 2025 को  मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चिन्तन शिविर का आयोजन, उत्तराखण्ड प्रशासन अकाद‌मी , नैनीताल में किया जाना प्रस्तावित है। इस सम्बन्ध में तीन दिवसीय ‌द्वितीय चिन्तन शिबिर के अन्तर्गत मुख्य रूप से ‘Economic Progress & Future Goals’ विषय पर मंथन किया जाएगा तथा वर्तमान थीम पर एक्शन रोडमैप तैयार किया जाना है। इस थीम के अन्तर्गत प्रमुख रूप से Tourism & Wellness, Farm based Rural livelihood (Agriculture & Allied),

Employability & Skilling, Sustainable & Resilient Urban Development and Infrastructure Gap विषयों पर राज्य के आगामी 10 वर्षों में अल्पकालिक (01 से 02 वर्ष) मध्यकालिक (02 से 05 वर्ष) तथा दीर्घकालिक (05 से 10 वर्ष) रणनीति एवं कार्ययोजना तैयार की जाएगी। Infrastructure Gap के अन्तर्गत राज्य के विकास हेतु Path Breaking Infrastructure जैसे- Public Infrastructure (Roads, Ropeways & Elevators) तथा Air Connectivity (Helipad, Heliport, Airstrip & Airport) जैसे विषय सम्मिलित किये गए है जो प्रदेश वह नैनीताल के युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा रोजगार पाने का अवसर होगे वह प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे नहीं व रोजगार के नए आयाम स्थापित होंगे। परंतु नैनीताल नगरपालिका अध्यक्ष ‌द्वारा ऐसे अभूतपूर्व शिविर का विरोध किया जा रहा है जहां एक और नैनीताल नगरपालिका के सफाई कर्मचारी व अन्य कर्मचारियों का लाखों बकाया पालिका पर है पर पालिका अध्यक्ष इससे ध्यान भटकाने के लिए विकास कार्यों का विरोध कर रही है। जिसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। उन्होंने शहर वासियों से कांग्रेस की विकास विरोधी साजिश में न शामिल होने की अपील की है।

ALSO READ:  विषुवत संक्रांति-: इन तीन राशियों को अपैट है विषुवत संक्रांति । सफेद वस्तु दान करने का है महत्व ।

 

 

भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन कार्की ने कहा कि चिंतन शिबिर के बहाने शहर में विकास के नए द्वार खुलेंगे, पालिकाध्यक्ष का विकास के रास्ते बंद करने के मंसूबों को पार्टी पूरा नहीं होने देगी।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page