भीमताल । जनसंवाद दिवस के दौरान ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश सिंह बिष्ट ने क्षेत्रवासियों की जन समस्याओं को सुना ।
ग्राम प्रधान बोहरागांव की ग्राम प्रधान ने जीर्ण शीर्ण पंचायत भवन के जीर्णोधार की मांग की जो की ग्राम पंचायत का पोलिंग बूथ भी है । जिसका ब्लॉक प्रमुख डॉ0 बिष्ट ने अधिकारियों को जीर्णोद्धार करने को कहा साथ ही ब्लॉक प्रमुख ने जल जीवन मिशन की पाइप लाइन बिछी है उनमें पानी की कमी ना हो इसकी पूर्ति के निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि बिजली की लो वोल्टेज होने की शिकायत पर स्यूरा व डहरा में ट्रांसफार्मर बदल दिए हैं । अन्य स्थानों पर भी बदलने के निर्देश दिए गए । साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों क्षेत्रवासियों से कूड़ा निस्तारण एव सरकारी स्कूलों में छात्र छात्राओं की संख्या बढ़ाई जा सके इस हेतु सरकारी विद्यालयों को प्रोत्साहित करने की अपील की ।
ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि जिस प्रकार कोविड काल में पंचायत प्रतिनिधियों ने घर-घर जाकर कार्य किए उसी तरह जनसेवा की जरूरत है । पंचायत प्रतिनिधियों के बिना पंचायतों में कोई भी कार्य करना संभव नहीं है कोई भी कार्य करने के लिए सर्वप्रथम पंचायत प्रतिनिधि खड़ा रहता है । साथ ही जिन लोगों की समस्याओं का निराकरण हो गया है उन्होंने प्रमुख जी का आभार जताया ।
इस दौरान बानना व हैड़ाखान रोड में डामरीकरण की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने रखी । प्रमुख द्वारा लोकनिर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को उपक्रम में अविलंब कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए । जनसंवाद में खण्ड विकास अधिकारी केo एन o शर्मा, , जिला पंचायत प्रतिनिधि नंदू भाई ,कैलाश गोस्वामी, हरीश श्रीवास्तव, केदार पलडिया, मनोज भट्ट, चम्पा बिष्ट,कमल गोस्वामी, लक्ष्मण गंगोला, मंदिरा बुधियाल, किरन कोचर, प्रदीप कुमार ,कमलेश ,लक्ष्मी दत्त , दिनेश आर्य ,विपिन सनवाल, धर्मेंद्र शर्मा , राजेन्द्र कोटलिया, धीरेंद्र जीना, महेश भंडारी,प्रेम महरा , नवीन क्वीरा, दुर्गादत्त पलड़िया आदि मौजूद रहे ।