ज्योलीकोट नैनीताल । ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ0 हरीश बिष्ट व जिला पंचायत सदस्य गीता बिष्ट द्वारा सोमवार को हलद्वानी नैनीताल हाइवे पर नम्बर वन बैंड पर विकास खंड भीमताल द्वारा बनाए गए यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया गया। इस दौरान बेलुवाखान व आसपास के लोगों ने ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य का जोरदार स्वागत किया ।
उल्लेखनीय है कि प्रतिकूल मौसम और वाहन की इंतजारी में नम्बर वन बेंड में खड़ा रहने में यात्रियों को काफी असुविधा होती थी । जिसे ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों की मांग पर ब्लॉक प्रमुख डॉ0हरीश बिष्ट ने उक्त स्थल पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया । जिसका आज लोकार्पण किया गया । इससे पूर्व स्थानीय महिलाओं ने जिला पंचायत सदस्य गीता बिष्ट और ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट, ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे का परंपरागत तरीके से स्वागत किया।इस मौके पर ग्राम प्रधान जानकी चनीयल,रजनी रावत,धर्मेंद्र सिंह, बी डी सी सदस्य रानी कोटलिया,निर्मला बोरा, लीला जोशी तथा नरेंद्र रावत, टीका सिंह, मनोज कुमार, रामदत्त, जीवन चंद्र, मनीष कुमार, आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र कोटलिया ने किया