नैनीताल । उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष मतदान से कराने की मांग की है।
उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी एवं केंद्रीय महासचिव दिनेश उपाध्याय ने यहां कहा कि राज्य के पंचायती राज्य मंत्री सतपाल महाराज द्वारा इस संदर्भ में किए जा रहे प्रयासों का समर्थन करते हैं।
यहां जारी बयान में उपपा नेताओं ने कहा कि उनकी पार्टी शुरू से ही जिला पंचायत सदस्यों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा अध्यक्ष के चुनाव की विरोधी रही है । इस प्रक्रिया के कारण गांव गांव तक भ्रष्टाचार पनप रहा है । चुने गए जन प्रतिनिधियों की खरीद फरोख्त, अपहरण से लोकतंत्र का विद्रूप चरित्र सामने आ रहा है लेकिन सब कुछ जानने के बावजूद भी राष्ट्रीय पार्टियां इसमें बदलाव नहीं कर रही हैं क्योंकि इस व्यवस्था के कारण जमीनी स्तर पर साफ सुथरे लोगों के स्थान पर अपने वर्गों को सत्ता में बैठाने का मौका मिलता है।
उपपा ने कहा कि जब नगर निकाय के चुनाव सीधे हो सकते हैं तो क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत व्यवस्था भी सीधे चुनाव से की जा सकती है। उपपा ने प्रदेश सरकार द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट का स्वागत किया है और केंद्र सरकार से इस मामले में तत्काल फैसला लेने की मांग की है।