सालसा ने आयोजित किया रक्तदान शिविर ।
नैनीताल । “मानवाधिकार दिवस” के अवसर पर मंगलवार को हाईकोर्ट परिसर स्थित डिस्पेन्सरी में उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा राजकीय बी०डी० पाण्डे जिला (पुरुष) चिकित्सालय, नैनीताल के सहयोग से एक “रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
“रक्तदान शिविर” का उद्घाटन कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश व मुख्य संरक्षक, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी द्वारा किया गया ।
हाईकोर्ट न्यायधीश आलोक कुमार वर्मा, सदस्य सचिव उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप मणि त्रिपाठी, उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों, मुख्य स्थायी अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत सहित कई अधिवक्ताओं, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों सहित 45 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र सहित उपहार वितरत किये गये।
हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी ने इस रक्तदान शिविर की सराहना की है ।