नैनीताल । अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल अम्बादत्त बलोदी ने सोमवार को बेतालघाट विकासखण्ड में उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लिया। उन्होंने ब्लाक के दूरस्थ विद्यालय राजकीय इन्टर काले गरजोली में बोर्ड परीक्षाओं के साथ शिक्षण कार्य का भी परीक्षण किया।
ए०डी० ने बताया कि सोमवार को हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय की परीक्षा सम्पन्न हुयी। इस परीक्षा के लिये राजकीय इन्टर कालेज गरजोली में 35 बच्चे पंजीकृत थे जिसमें सभी बच्चे उपस्थित रहे। इसके अलावा उनके द्वारा राजकीय इन्टर कालेज रातीघाट स्थित परीक्षा केन्द्र का भी जायजा लिया। इस केन्द्र में 38 बच्चे पंजीकृत थे । यहां भी सभी बच्चे उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षाएं शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुयी।
अपर निदेशक ने बताया मण्डल में 501 परीक्षा केन्द्रों में हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा सम्पादित हो रही हैं। उनके द्वारा परीक्षा की सुचिता एवं व्यवस्था हेतु मण्डल, जनपद एवं खण्ड स्तर पर विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
निरीक्षण टीम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, रमेश सिंह रावत, प्रेम काण्डपाल, आदि मौजूद थे।