ये हैं कांग्रेस के पालिकाध्यक्ष पद के दावेदार ।
नैनीताल । आगामी निकाय चुनाव को लेकर नैनीताल क्लब में बुधवार को कांग्रेस कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी की ओर से निकाय चुनाव के लिए नियुक्त किए गए जिले के प्रभारी गोविन्द सिंह कुंजवाल मौजूद रहे।
बैठक के बाद जिले के प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल ने बताया कि नैनीताल में पालिकाध्यक्ष पद के  लिए सामान्य सीट पर दीपक रुवाली, त्रिभुवन सिंह फर्त्याल, मुकेश जोशी, सचिन नेगी, अनुपम कबडवाल, शार्दूल नेगी ने दावेदारी पेश की है। बताया कि सामान्य महिला सीट पर सपना बिष्ट, डा.सरस्वती खेतवाल एवं आरक्षित पुरुष सीट पर राजेंद्र कुमार व्यास, सुरेश चंद्रा, संजय कुमार संजू, पवन जाटव  एवं आरक्षित महिला सीट पर रेखा आर्य तथा निर्मला चंद्रा  ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने दावा किया कि केदारनाथ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है।
बैठक में पूर्व दर्जा मंत्री डा. रमेश चंद्र पांडे, पूर्व हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व अपर महाधिवक्ता अवतार सिंह रावत, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी,नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल समेत दीपक रुवाली,डॉ. सरस्वती खेतवाल,मुन्नी तिवारी,पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी व संजय कुमार संजू, जिला  महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष खष्टी बिष्ट,सपना बिष्ट, जेस्ट प्रमुख हिमांशु पांडे, कमलेश तिवारी,राजेंद्र व्यास,शार्दुल नेगी, कुंदन सिंह बिष्ट, सुरेश चंद्र, त्रिभुवन सिंह  फ त्र्याल, रेखा आर्य, निर्मला चंद्रा, नरेंद्र कुमार, जेके शर्मा, सुनील कुमार,पुष्कर बोरा, मन मोहन सिंह,गोपाल सिंह बिष्ट तथा पवन जाटव व सूरज पांडे तथा विनोद परिहार समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page