चैस प्रतियोगिता के परिणाम ।

नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा राज्य स्थापना के 25वें वर्ष पर बार सभागार में विभिन्न कार्यक्रम शुरू हो गए हैं ।


राज्य स्थापना दिवस के क्रम में स्व० गोविन्द सिंह बिष्ट की स्मृति में आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 66 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि श्रीमती देवकी बिष्ट पत्नी स्व० गोविन्द सिंह बिष्ट रही। यह प्रतियोगिता की संयोजक अंजली भार्गव थी। इसके अतिरिक्त स्व० पी०एस०अधिकारी की स्मृति में चैस प्रतियोगिता का आयोजन डी० के० जोशी के संयोजन में किया गया। जिसका उद्घाटन स्व.पी एस अधिकारी के पुत्र अधिवक्ता वीरेंद्र अधिकारी ने किया । बार सभागार में आज स्व० लीलाधर जोशी की स्मृति में एक कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के संयोजक प्रभाकर जोशी व सह संयोजक मनोज चन्द्र भट्ट हैं । यह प्रतियोगिता 7 व 8
नवम्बर 2024 तक चलेगी। पूर्व महाधिवक्ता स्व० एल०पी० नैथानी की स्मृति में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती अंजली भार्गव जी की देख-रेख में किया गया। जिसका उद्घाटन न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल ने किया।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता, बीरेंद्र सिंह रावत महासचिव, बिरेन्द्र सिंहअधिकारी, राजीव बिष्ट, अनिल कुमार जोशी,एम०सी०काण्डपाल, वी०बी०एस०नेगी, पुष्पा जोशी, श्री बी०डी० उपाध्याय, ललित बेलवाल, सैय्यद नदीम खुर्शीद, शैलेन्द्र सिंह चौहान, मेनका त्रिपाठी, विकास पाण्डे, बी०पी०एस० मेर आदि कई अधिवक्तागण उपस्थित रहें ।

ALSO READ:  उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की बेतालघाट में बैठक । आंगनबाड़ी कर्मियों की समस्याओं और हुई चर्चा । अगले हफ्ते जिलाधिकारी को दिया जाएगा ज्ञापन ।

 

चैस प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में डी के जोशी, बाल वर्ग में सार्थक मिश्रा रहे विजेता ।

 स्व.पी एस अधिकारी स्मृति शतरंज प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में अधिवक्ता डी के जोशी व वरिष्ठ श्रेणी में उमेश पाहवा व बच्चों की श्रेणी में सार्थक मिश्रा ने सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की । इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्व.पी एस अधिकारी के पुत्र अधिवक्ता वीरेंद्र अधिकारी ने किया । इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता सहित अन्य पदाधिकारी व बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे ।
   बार सभागार में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं व बच्चों ने भागीदारी की । प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में डी के जोशी की प्रथम रैंकिग रही ।जबकि देवेन्द्र कुमार द्वितीय, विभोर तिवारी तृतीय, विश्व केतु वैद्य चतुर्थ व सुनील उपाध्याय पांचवें स्थान पर रहे ।
  वरिष्ठ वर्ग में उमेश पाहवा प्रथम व महिला वर्ग में उन्नति पंत पन्त प्रथम रही ।
  बच्चों की श्रेणी में  सार्थक मिश्रा पुत्र पवन मिश्रा एडवोकेट, भार्गव चंदेल पुत्र संजय कुमार एडवोकेट द्वितीय, राघव तिवारी पुत्र सुश्री श्रुति जोशी तिवारी तृतीय, निधिर चम्याल पुत्र प्रदीप चम्याल एडवोकेट चतुर्थ, आदि सिंह राठौड़ पुत्र वीर कुँवर सिंह एडवोकेट पांचवे स्थान पर रहे ।
  युवा वर्ग में लक्षी मेहरा पुत्री  शोभा मेहरा एडवोकेट टॉप रैंकिंग में रही । इन विजयी खिलाड़ियों को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 9 नवम्बर को सम्मानित किया जाएगा ।

 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page