नैनीताल । भाजपा नैनीताल मंडल की शनिवार को पूर्व दर्जा राज्यमंत्री शांति मेहरा  के आवास पर शक्ति केंद्र नैनीताल क्लब की पाँच बूथ समितियों का कार्य विभाजन कर बूथ कमेटी का गठन किया गया।

शक्ति केंद्र संयोजक सभासद गजाला कमाल ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया व दीप प्रज्वलन वंदेमातरम के साथ ही बैठक का शुभारंभ किया व  राष्ट्रपति  के अभिभाषण को पढ़ा । मण्डल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया व। आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।  भाजपा नेता अरविंद पडियार ने नकल विरोधी कानून एवं सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर विस्तृत प्रकाश डाला । सोशल मीडिया संयोजक अरुण कुमार के द्वारा सरल एप की जानकारी और मन की बात कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी ।

शक्ति केंद्र प्रभारी रोहित भाटिया ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया वह सभी कार्यकर्ताओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने हेतु आग्रह किया । मंडल महामंत्री मोहित लाल साह ने बैठक का संचालन किया व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री शांति मेहरा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला सशक्तिकरण हेतु विभिन्न योजनाओं से सभी महिलाओ को अवगत कराया एवं सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया । तत्पश्चात बूथ अध्यक्ष  नियुक्त किये । इनमें बूथ संख्या-88 में मोहित जोशी, बूथ संख्या- 89 में प्रकाश नौटियाल , बूथ संख्या-90 में लीला शाह , बूथ संख्या- 91 मधु बिष्ट, बूथ संख्या -92 में राजेंद्र बिष्ट को बूथ अध्यक्ष बनाया गया ।

ALSO READ:  भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की एन एस एस इकाई ने निकाली जनजागरूकता रैली । नैनी झील के किनारे चलाया स्वच्छता अभियान ।

 

कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, शक्ति केंद्र संयोजक सभासद गजाला कमाल ,शक्ति केन्द्र प्रभारी रोहित भाटिया ,शक्ति केंद्र अल्पकालिक विस्तारक संजय चंदेल ,पूर्व दर्जा राज्यमंत्री शांति मेहरा ,महामंत्री मोहित लाल साह ,मंडल उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट , मंडल उपाध्यक्ष विवेक वर्मा ,सभासद तारा राणा , आईटी संयोजक नवीन जोशी , भाजपा नेता अरविंद पडियार, पूर्व जिला महामंत्री दया किशन पोखरिया ,पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा जीवंती भट्ट ,मीनू बुधलाकोटी, तारा बोरा , लीला भट्ट ,शालिनी शाह, मंडल मंत्री संतोष कुमार, , देवेंद्र बगड़वाल, आशा पालीवाल, लक्ष्मी भाकुनी ,हेमा पांडे, नरेंद्र नेगी , गोपाल सिंह बिष्ट, प्रेमा शाह, गंगा फर्त्याल ,रजनीश कश्यप ,दीपा नेगी, हेमा बिष्ट, सहित आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

ALSO READ:  कुमाऊं आयुक्त ने किया सड़क चौड़ीकरण कार्यों का निरीक्षण । अवैध टैक्सी स्टैंड बनने पर जताई नाराजगी ।

तत्पश्चात पूर्व दर्जा राज्यमंत्री शांति मेहरा के नेतृत्व में भाजपा की रीति नीति से प्रेरित होकर श्रीमती प्रेमा शाह सेवा निवृत्त शिक्षिका भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय एवं श्रीमती गायत्री खाती गायत्री ब्यूटी पार्लर नैनीताल ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट सहित समस्त कार्यकर्ताओं ने उनका भाजपा में स्वागत किया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page