नैनीताल। नैनीताल में सीबीएसई 10वी बोर्ड परीक्षा में पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के प्रज्वल दुर्गापाल ने 98.2 फीसद अंक के साथ शहर टॉप किया,जबकि बिड़ला विद्या मंदिर के छात्र यश वर्धन ने 98 फीसद के साथ दूसरा व इसी विद्यालय के रोहन गुप्ता 97. 8 फीसद अंक के साथ शहर में तीसरा स्थान हासिल किया।
पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में आयुष शर्मा ने 96.2 फीसद अंक के साथ विद्यालय में दूसरा व सुयास हिसारिया ने 95.6 फीसद अंक के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। बिड़ला विद्या मंदिर में छात्र प्रकाश व गौतम जोशी ने 97.6 फीसद अंक के साथ नगर में विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया।
मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में सुहानी सिंह ने 97.5 फीसद अंकों के साथ विद्यालय में पहला स्थान बनाया, जबकि प्रिया नेगी ने 96.8 के साथ दूसरा व अनुप्रिया कुशवाह ने 96.6 फीसद अंकों के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। लौंगव्यू पब्लिक स्कूल के छात्र निर्भय त्रिपाठी ने 96.4 फीसद अंकों के साथ विद्यालय में पहला स्थान बनाया, जबकि अभिनय मेहरा ने 95.2 के साथ दूसरा व आयुष बिष्ट ने 88.4 फीसद के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया। सेंट जेवियर स्कूल के महरूफ ने 90 प्रतिशत के साथ विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि अली फैद ने 89 के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया और आरीज ने 88 प्रतिशत के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान बनाया। सनवाल स्कूल में अर्श सैफी ने 93.2 अंकों के साथ विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि यशदीप तिवारी 92.2 दूसरे व अब्दुल हन्नान ने 90.6 फीसद अंक हासिल कर विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया।