(एस आर चन्द्रा)भिकियासैण। तहसील भिकियासैण निवासी प्रसव पीड़ता के लिए भिकियासैण 108 सेवा वरदान बनी और फार्मासिस्ट कंचन भास्कर देवदूत बन कर आए ।
विगत दिवस शायं को सराईखेत निवासी संजय सिंह नेगी अपनी पत्नी सुरजी को प्रसव पीड़ा की नाजुक स्थिति में सराईखेत से सीएचसी भिकियासैण लाये । किन्तु इस अस्पताल में सुविधाएं न होने के कारण प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को रामनगर के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में गर्भवती महिला को तेज दर्द होने पर जच्चा व बच्चा दोनों के जान पर बन आई । लेकिन फार्मेसिस्ट कंचन भास्कर ने हिम्मत से काम लेते हुए सुरक्षित एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया और ज़च्चा बच्चा को राम दत्त जोशी हाँस्पिटल रामनगर में भर्ती कराया। फार्मेसिस्ट के इस कार्य के लिए दोनों माँता-पिता ने 108 की सेवा की सराहना करते हुए, फार्मोसिस्ट,आशा वर्कर व सभी स्टाफ का आभार व्यक्त किया है।