नैनीताल । सी आर एस टी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य व जाने माने फोटोग्राफर ए एन सिंह का बुधवार को बंगलूरूमें निधन हो गया । वे इन दिनों बंगलुरू में ही रह रहे थे । वे अपने पीछे पत्नी व तीन पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं । वे करीब 85 वर्ष के थे । उनका यहां स्नोव्यू क्षेत्र में आवास है । उनके एक भाई मल्लीताल में रहते हैं ।
उनके रिश्तेदार व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र सिंह खनवाल ने ए एन सिंह बिष्ट के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बताया कि वे इन दिनों अपनी छोटी पुत्री तृप्ति के साथ थे । उनके दामाद सेना में अफसर हैं । जबकि एक पुत्री रचना डॉक्टर हैं । बड़ी पुत्री मोनिका हैं । उनकी पत्नी ऐशडेल स्कूल सूखाताल में शिक्षिका रही हैं ।
ए एन सिंह जाने माने फोटोग्राफर भी रहे हैं । उनके द्वारा खींची गई फोटो राष्ट्रीय व अंतरष्ट्रीय फोटो प्रदर्शनियों में लग चुकी हैं । उनके निधन पर नैनीताल के कई संगठनों ने शोक व्यक्त किया है ।
नैनीताल सात नम्बर क्षेत्र निवासी प्रसिद्ध छायाकार एवं सी आर एस टी इण्टर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य ए एन सिंह के असामयिक निधन पर नव साँस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा सहित क्षेत्र की जनता द्वारा दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। समिति के अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत, सचिव पी सी पांडे सहित महेश चन्द्र तिवारी, सुरेश कांडपाल, इंद्र सिंह रावत, वीरेंद्र जोशी, कंचन चंदोला, हिमांशु पांडे, दीपक पांडे, प्रकाश चन्द्र सती, महेश चन्द्र तिवारी, उमेश सनवाल,कमल बिष्ट, विनोद सनवाल, प्रकाश जोशी, ललित जोशी, मनोज पांडे आदि ने गुरु जी के असामयिक निधन पर दुख प्रकट करते हुए इसे पूरे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया।