नैनीताल । उत्तराखंड विश्व विद्यालय कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर संविदा,तदर्थ व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के नियमितीकरण की “कट ऑफ डेट” 2024 निर्धारित करने की मांग की है ।
महासंघ के अध्यक्ष भूपाल सिंह करायत व महामंत्री प्रशांत मेहता द्वारा भेजे ज्ञापन में कहा है कि राज्य कैबिनेट द्वारा संविदा,दैनिक वेतन भोगी आदि कर्मचारियों के नियमितीकरण के सम्बंध में लिया गया निर्णय सराहनीय है । लेकिन कार्मिक/राज्य हित में लिए गये उक्त निर्णय के क्रियान्वयन हेतु संज्ञान में लाया जाना है कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा समय-समय पर जारी शासनादेश क्रमशः वर्ष 2011, वर्ष 2013 के द्वारा राज्य में कर्मचारियों का विनियमितिकरण हो चुका है एवं वर्तमान में अधिकतर कर्मचारी वर्ष 2008 के बाद के वर्षों से कार्यरत होकर विनियमितिकरण हेतु अर्ह हैं। इस स्थिति में उक्त विनियमितिकरण प्रक्रिया हेतु ‘कट आफ डेट’ वर्ष 2024 करने से अधिकतर संविदा/तदर्थ, दैनिक कर्मचारियों को इसका लाभ प्राप्त होगा।इसलिये दीर्घावधि से कार्यरत संविदा/तदर्थ दैनिक कर्मचारियों को दस वर्ष की सेवा के आधार पर विनियमित करने हेतु ‘कट आफ डेट’ वर्ष 2024 तय की जाय ।