देहरादून ।  विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने विधान सभा में हुई तदर्थ की भर्तियों को निरस्त करने की घोषणा की है। इस मामले में विधान सभा अध्यक्ष ने आज देहरादून में प्रेस कांफ्रेंस की ।

इन नियुक्तियों को लेकर गठित  समिति ने विगत देर शाम को विधानसभा अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी । इन नियुक्तियों नियमों की अनदेखी पर  विधानसभा सचिव को भी निलंबित कर दिया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस निष्पक्ष रिपोर्ट के लिये समिति के सदस्यों की तारीफ की है ।
कहा समिति ने सराहनीय कार्य किया है । समिति ने पाया की जो तमाम तदर्थ नियुक्तियां की थी उसमे अनियमितता की गई हैं इसलिये इन नियुक्तियों को निरस्त किया जाय । इन नियुक्तियों में
2016 की 150 पद,2020 तक की 6
2021 तक की 72 पद शामिल हैं ।
6 फरवरी 2003 के आदेश के अनुसार तमाम तदर्थ
नियुक्ति को निरस्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने फैसला लिया । इस संदर्भ में शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page