नैनीताल । छात्र नेता शार्दुल नेगी व उनके बुल्स जिम के युवाओं द्वारा काठगोदाम शीशमहल में हुए कशिश हत्याकांड के दोषियों सजा दिलाने व कशिश को न्याय दिलाने के लिए बुधवार की शायं कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च राम सेवक सभा से प्रारम्भ होकर तल्लीताल गांधी चौक तक गया ।

कैंडल मार्च के माध्यम से युवाओं ने सरकार और प्रशासन से माँग की कि कशिश के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाए और पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाया जाए।
इस प्रदर्शन में के एन फील्ड, पाइंस हॉस्टल, आदर्श और निशांत छात्रावास के छात्र भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस प्रदर्शन में धीरज बिष्ट, कैलाश अधिकारी, बंटू आर्या, डॉ.विश्लेश्वर,भावना भट्ट, शैला नेगी, जानकी नेगी, राजीव लोचन साह, कैलाश जोशी,डॉ. उमा भट्ट, दिनेश उपाध्याय, शैला नेगी, ज्योति भी मौजूद रहे।
इसके अलावा, छात्र नेताओं आयुष आर्या, दिनेश चन्द्र, अभिषेक कुमार, कमलेश चन्द्र ने भी अपनी भागीदारी दर्ज कराई और कहा कि जब तक दोषियों को सख्त सज़ा नहीं मिलती, यह संघर्ष जारी रहेगा।
इस कैंडल मार्च का उद्देश्य समाज को यह संदेश देना था कि कशिश के लिए न्याय पाना सिर्फ़ एक परिवार की लड़ाई नहीं, बल्कि पूरे समाज की ज़िम्मेदारी है।


