• (रिपोर्ट -: राधा चंद्रा)। भिकियासैंण । गुरुवार की सुबह तहसील स्याल्दे के बसेडी़ के पास मुसोली में एक कार के खाई में  गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गयी जबकि 4 लोग घायल हो गये । घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिकियासैंण भर्ती कराया गया है। सल्ट के विधायक महेश जीना ने तुरन्त ही घटना की जानकारी जिलाधिकारी अल्मोडा़ को दूरभाष में देकर पोस्टमार्टम सीएचससी भिकियासैंण में ही करने के निर्देश दिये। वहीं घायलों को हायर सैन्टर भेज दिया गया है।
    तहसील स्याल्दे के अन्तर्गत आज सुबह गाजियाबाद से देघाट आ रही कार आई-10 संख्या यूपी -14 डीयू -6348.भिकियासैंण से -15.किमी दूर बसेडी़ के मुसोली के पास अचानक गिर गयी, जिसमें सवार – (3 लोग )एक महिला व दो पुरूषों की मौके पर ही मौत हो गयी, जिसमें मृतक हेमन्त कोहली उम्र -39 वर्ष, चंद्रप्रकाश 37 वर्ष, पुत्रगण ओमप्रकाश, रश्मि – 32 पत्नी चंद्रप्रकाश हैं।
    घायलों में विद्या -32 वर्ष पत्नी हेमन्त कोहली, आरव -8 वर्ष पुत्र रिया -9 वर्ष पुत्री हेमन्त कोहली, व जानवी -6 वर्ष पुत्री चंद्रप्रकाश है, जो निवासी गाजियाबाद के नये बस अड्डे के पास नन्द गांव कृष्ण कु़ज के हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेन्टर भेज दिया गया है।विधायक सल्ट महेश जीना के निर्देश पर सभी मृतकों का पोस्टमार्टम सीएचसी भिकियासैंण में ही होगा। मौकै पर नायब तहसीलदार दिवान गिरी गोस्वामी व राजस्व टीम,एएसआई पुलिस चौकी भिकियासैंण विजय रावत अपनी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचे। बताया गया है कि सभी लोग देघाट के सनड़भीडा में एक पीपलपानी समारोह में जा रहे थे। क्षेत्र में इस घटना से शोक की लहर व्याप्त है। सभी राजनैतिक संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page