नैनीताल । नैनीताल के प्रतिष्ठित विद्यालय ऑल सेंट्स कॉलेज मे रोटरी क्लब के तत्वाधान मे सी पी आर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसके तहत बरेली से आये हुए डॉक्टरों की टीम ने विद्यालय की कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं को सी पी आर तकनीक से रूबरू कराया।
वीडियो के माधयम से भी छात्राओं को सी पी आर तकनीक बताई गई । जिसमें और बताया गया कि किस प्रकार इस तकनीक से हृदय और मस्तिष्क को खून का प्रवाह बनाए रखने में सहायता मिलती है। यह आगे के उपाय किए जाने तक मस्तिष्क के काम-काज को मानवीय तौर पर बनाए रखने की एक कोशिश है तथा जानी-मानी व प्रभावी तकनीक है, जिससे व्यक्ति के जिन्दा रहने की संभावना बनती है।
डाॅक्टर मनोज कुमार हिरानी और डॉक्टर आशू हिरानी ने सभी छात्राओं और साथ ही साथ शिक्षिकाओं को भी इस ततकनीक का अभ्यास कराया।
इस से पहले बरेली से आये हुए डॉक्टर राहुल वोहरा ने कहा, “कार्डियो पल्मोनरी रीससिटेशन एक जीवनरक्षक तकनीक है, जो हार्ट अटैक जैसी मेडिकल इमरजेंसी में उपयोगी होता है। यह ऐसी स्थिति होती है, जब किसी व्यक्ति का सांस चलना या हृदय की धड़कन रुक जाए।” साथ ही उन्होंने और उनकी टीम ने छात्राओं को बताया कि जब कोई व्यक्ति घायल अवस्था मे मूर्छित हो जाए और प्रयास करने पर भी उसके शरीर मे कोई हलचल न हो, तब इस तकनीक की मदद से पीड़ित की जान बचाई जा सकती है।
उपस्थित सभी गणमान्य डॉक्टरों द्वारा सी पी आर तकनीक के बारे मे बच्चों को न केवल छोटी बड़ी सभी बातें बताई गयीं बल्कि हर एक छात्रा ने कृत्रिम मानवाकार की सहायता से इस तकनीक को प्रयोग मे लाने के गुर भी सीखे।
इस दौरान डॉक्टरों की टीम सहित रोटरी क्लब की बरेली शाखा के अध्यक्ष मल्टिपल् पॉल हैरिस फैलो व अध्यक्ष डॉक्टर राहुल वोहरा, सचिव मनीष कुमार अगरवाल व प्रेम शंकर व विद्यालय की छात्राएं व शिक्षकगण मौजूद रहे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यदि किसी की जान को बचाया जा सके तो इस से ज़्यादा हर्ष की बात नही हो सकती। उन्होंने कहा कि भविष्य मे भी विद्यालय मे ऐसे महत्वपूर्ण और ज्ञानवर्धक कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा।
रोटरी क्लब संस्था की बरेली शाखा ने भी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया को प्रतीक चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।