मल्लीताल स्थित बी एम शाह ओपन एअर थियेटर को लेकर नाट्य संस्था मंच व नगरपालिका के मध्य विवाद, नगरपालिका द्वारा मंच संस्था के नाट्य महोत्सव के पोस्टर हटाने से क्षुब्ध कलाकार ई ओ के कमरे में घुसे, धक्का मुक्की के बाद देख लेने की धमकी देने का आरोप । मंच संस्था के अध्यक्ष इदरीश मलिक ने कहा नाट्य महोत्सव की अनुमति जिलाधिकारी से ली गई थी । जिसे पालिका ने नहीं माना और उनके सामान को नुकसान पहुंचाया । नगर पालिका ने थियेटर में ताले लगाए ।
नैनीताल । जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल के प्रयासों से सौन्दर्यीकृत हुआ मल्लीताल स्थित बी एम शाह ओपन एअर थियेटर को लेकर मंच संस्था व नगरपालिका के बीच हुए विवाद के…