केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षाएं 26 अप्रैल से होंगी। बोर्ड ने परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी है। परीक्षाओं की तारीख तय होने के बाद विद्यार्थियों ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
गुरुवार की देर रात केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख जारी की। 26 अप्रैल को सीबीएसई की परीक्षाएं होना तय हुआ है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं के लिए दूसरे चरण की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से होंगी। कोविड-19 के वर्तमान हालात को ध्यान में रखते हुए दूसरे सत्र की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी। 10वीं और 12वीं की डेटशीट भी सीबीएसई द्वारा जल्द जारी की जाएगी।
बोर्ड परीक्षाएं सीबीएसई की वेबसाइट पर दिए गए सैंपल पेपर के अनुसार होंगी। साथ ही सत्र-2 का पेपर पैटर्न सैंपल पेपर के अनुसार ही होगा। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत ने बताया कि पाठ्यक्रम पूरा हो चुका है। वर्तमान में रिवीजन चल रहा है। परीक्षाओं की तारीख ठीक समय पर आई है। विद्यार्थियों को अब पता है कि उन्हें कितने दिनों में तैयारी पूरी करनी होगी ।