नैनीताल ( केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने शनिवार
को नैनीताल स्थित राजकीय बी.डी. पांडे  जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डो में जाकर स्वास्थ्य
व्यवस्थाओं को बारिकी से परखा।
निरीक्षण के बाद पत्रकार वार्ता में सुधांश पंत ने बताया राजकीय
बी.डी.पांडे जिला अस्पताल प्रदेश के सबसे साफ अस्पतालों में से एक है
उन्हें शिशु वार्ड,आईसीयू वार्ड तथा मरीजों के वार्ड में गंदगी देखने को
नहीं मिली। हालांकि शौचालय में गंदगी है जिन्हें दूर करने के उन्होंने
पीएमएस को निर्देश दिए हैं बोले कि जिला अस्पताल में मरीज के लिए अटैच
बाथरूम नहीं है जिसके चलते मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
लिहाजा वार्ड से अटैच बाथरूम बनाए जाने की आवश्यकता है।
पंत ने बताया कुमाऊं के अन्य अस्पतालों के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य
विभाग में रिक्त चल रहे पदों की समस्या देखने को मिली है जिन्हें भरे
जाने के लिए शासन स्तर पर वार्ताकार जल्द से जल्द रिक्त पदों को भरने की
कार्रवाई शुरू की जाएगी।  जिला अस्पताल नैनीताल में  चार स्पेशलिस्ट के
पद समेत अन्य पद रिक्त हैं जिन्हें भरा जाना बेहद महत्वपूर्ण है।
उन्होंने बताया कि रैमजे अस्पताल सबसे पुराना अस्पताल है जो बदहाल स्थिति
में है जिसे ठीक किए जाने को लेकर नेशनल हेल्थ मिशन के साथ प्रोजेक्ट
बनाकर अस्पताल का उच्चारण किया जाएगा जिसका प्रस्ताव बनाया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान कुमाऊं स्वास्थ्य निदेशक डॉ तारा आर्य, सीएमओ डा.
भागीरथी जोशी, डॉ. महिमन सिंह दुग्ताल, डॉ अनिरुद्ध गंगोला,डॉ संजीव
खर्कवाल डॉ अनुरोध गंगोला समेत मेर्टन शशिकला पांडे आरके जोशी मदन मेहरा दीवान बिष्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ALSO READ:  बधाई-: भवाली/नैनीताल निवासी शीतल आर्य बनी राजनीति शास्त्र में असिस्टेंट प्रोफेसर ।

नैनीताल। स्वास्थ्य सचिव को निरीक्षण के दौरान हाई डिपेंडेंसी यूनिट की
अलमारी में शराब की खाली बोतले मिली जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते
हुए स्वास्थ्य सचिव ने कहा मामला बेहद गंभीर और लापरवाही वाला है। कहा कि
इस बारे में जिला अस्पताल प्रबंधन को गंभीरता से सोचना चाहिए। मामले में
जिला अस्पताल के प्रभारी पीएमएस डा.संजीव खर्कवाल ने बताया कि किसी मरीज
के तीमारदार की ओर से खाली शराब की बोतल अलमारी में रखी प्रतीत होती है।
डा.खर्कवाल के मुताबिक मामले में उन्होंने जिला अस्पताल के सभी सुरक्षा
कर्मियों पीआरडी जवानों को सख्त निर्देश दे दिए हैं कि वह इस बात का
विशेष ध्यान रखें कि जिला अस्पताल के भीतर किसी भी मरीज का तीमारदार शराब
का सेवन न करें अगर ऐसा करता हुआ कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त
कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

ALSO READ:  यूके एस एस एस सी, ने जारी किया पुलिस भर्ती सहित अन्य परीक्षाओं का सम्भावित परीक्षा कार्यक्रम ।

नैनीाताल। निरीक्षण के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने
बताया नैनीताल में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के प्रयासों से क्रिटिकल
ब्लॉक की स्थापना होनी थी लेकिन स्थान के अभाव में अब तक ब्लॉक का काम
शुरू नहीं हो पाया है जिसके चलते अस्पताल आने वाले गंभीर रूप से बीमार या
घायल मरीजों को अन्यत्र रेफर करना पड़ रहा है अगर क्रिटिकल केयर ब्लॉक
यहां पर होता तो अस्पताल आने वाले मरीजों को अन्यत्र रेफर नहीं करना
पड़ता।

नैनीाताल। कोरोना काल में  जिला अस्पताल में पीएम केयर फंड से  बनाए गए
पांच आईसीयू बेड में से मात्र तीन बेड में वेंटीलेटर होने पर नाराजगी
व्यक्त करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल प्रबंधन से स्थिति
स्पष्ट करने के निर्देश देते हुए अस्पताल में मौजूद उपकरण के रखरखाव को
दुरुस्त करने और खराब उपकरण को हटाकर जल्द से जल्द नए उपकरण मंगवाने के
निर्देश दिए हैं।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page