नैनीताल । मोहर्रम कमेटी नैनीताल के 5 पदों के लिए 9 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया । जिसमें 330 मतदाता में से 223 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया ।
चुनाव प्रक्रिया शाम 5:00 बजे शुरू हुई जो रात 9:00 बजे तक चली । रात 9:30 बजे से मतगणना का रजाक्लब में शुरू हुई और देर रात
को परिणाम घोषित किए गए । कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए नाजिम बख्श को 168 वोट व आफताब अहमद को 37 मत मिले,उपाध्यक्ष पद के लिए तस्लीम बक्स को 147 व शाहिद वारसी को 41,महासचिव पद के लिए समीर अली को 178 ,मत व जुबेर अहमद को 17 कोषाध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद अजीम को 130, व परवेज आलम को 66 मत मिले । सचिव पद के लिए मोहम्मद कासिम को निर्विरोध चुना गया । चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए चुनाव अधिकारी सैयद जमशेद अली, महबूब उल हसन, शाहनवाज खान,कासिफ जाफरी,मोहम्मद फैजान ,नुमान अहमद,शान अहमद ,अलीम खान ,मोहम्मद खालिद,मोहम्मद यूनुस,मोहम्मद उवेस,मारुफ सिद्दीकी आदि ने सहयोग दिया । चुनाव अधिकारियों ने सभी विजेता पदाधिकारियों को बधाई दी है ।