नैनीताल । नैनीताल होटल एन्ड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है ।
मंगलवार को वोट हाउस क्लब में पत्रकारों से वार्ता में दिग्विजय बिष्ट ने बताया कि नई कार्यकारिणी में हिमालय होटल के मालिक आलोक साह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अल्का होटल के मालिक वेद साह को महासचिव बनाया गया है ।कृष्णा होटल के सी पी भट्ट को कोषाध्यक्ष,महाराजा होटल के स्नेह छावड़ा व चन्नी राजा होटल के रमनजीत सिंह को उप सचिव और अनुपम रेस्टोरेंट मल्लीताल के रुचिर साह को जन सम्पर्क अधिकारी बनाया गया है । ये पदाधिकारी पत्रकार वार्ता में मौजूद थे ।
पत्रकार वार्ता में नए अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने अपनी प्राथमिकताओं को विस्तार से रखा ।