*नैनीताल जिले में नए मतदेय स्थलों के प्रस्ताव पर आयोजित बैठक*

हल्द्वानी 30 अगस्त 2025 (सू.वि.) :-
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जनपद नैनीताल में मतदेय स्थलों के पुनर्गठन, परिवर्तन एवं नए मतदेय स्थलों के प्रस्ताव पर विचार हेतु शनिवार को तहसील हल्द्वानी स्थित एनआईसी सभागार में बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक रॉय ने की।
बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जनपद के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदेय स्थलों की स्थिति की समीक्षा की गई तथा 25 अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रस्तावित मतदेय स्थलों के पुनर्गठन संबंधी विवरण पर चर्चा की गई।

ALSO READ:  वयोवृद्ध कर्मचारी नेता जी सी उप्रेती नहीं रहे । कर्मचारी संगठनों सहित राज्य आंदोलनकारियों में शोक का माहौल

*जिले में कुल 56 मतदेय स्थलों में परिवर्तन/पुनर्गठन किया गया है।*

उनमें 2 किलोमीटर से अधिक पैदल दूरी में प्रस्तावित मतदेय स्थल 06 हैं जबकि  1150 से अधिक मतदाता वाले नए प्रस्तावित मध्य स्थल की संख्या 50 है ।
नये प्रस्तावित स्थलों पर व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

*अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति सुनिश्चित करें।*

ALSO READ:  अलर्ट-मौसम विभाग ने जारी किया अगले 3 घण्टे में बारिश का ऑरेंज अलर्ट ।

अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं मतदाताओं की सुविधा सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपेक्षा की, कि वे समय पर सुझाव/आपत्तियाँ उपलब्ध कराएं, ताकि मतदेय स्थलों की अंतिम सूची निर्वाचन आयोग को भेजी जा सके।

बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी एच डी पाण्डे, प्रशासनिक अधिकारी नीरज साह सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि जगदीश कुमार टम्टा(बहुजन समाज पार्टी), संजू उप्रेती (कांग्रेस), मनोज कुमार शर्मा (कांग्रेस), हरीश चन्द्र (बहुजन समाज पार्टी), प्रमोद कुमार (कांग्रेस) अन्य उपस्थित रहे।

Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page