नैनीताल । मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 संदीप तिवारी ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम में डी और सी श्रेणी वाले विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सीडीओ ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम में फरवरी माह में जल जीवन मिशन कार्यक्रम में डी श्रेणी और पीएमजीएसवाई में सी श्रेणी में आने वाले विभागों के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए अधिकारियों से विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल्द कार्यप्रणाली में सुधार न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। सीडीओ ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के डी श्रेणी में होना बेहद चिंता का विषय है। कहा यह योजना प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसको समयबद्धता से पूरा करना है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने जल संस्थान व पेयजल निगम से कार्यों में तेजी लाने और धरातल पर गुणवत्ता के साथ काम करने के निर्देश दिए। साथ ही पीएमजीएसवाई के अधिकारियों से सड़क के निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से 31 मार्च से पहले विकास कार्यों में धनराशि खर्च करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों से आपसी तालमेल बनाकर काम करने को कहा है। यहां अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ मुकेश सिंह नेगी, पीडी अजय सिंह, कमल मेहरा आदि मौजूद रहे।