आशा कार्यकर्ती एवं आशा फेसिलेटर संगठन की प्रदेश महामंत्री रेनू नेगी ने चंपावत विधान सभा उप चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की भारी मतों से जीत होने पर खुशी व्यक्त करते हुए जनता का आभार व्यक्त किया है । रेनू नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री की एकतरफा जीत से यह साबित हुआ है कि जनता उनके कार्यों से संतुष्ट है ।
रेनू ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस जीत से आशा एवं आशा फैसिलेटरों में अपनी समस्याओं के निराकरण की उम्मीद जगी है और शासन प्रशासन में रुकी हुई धन राशि भी आशा एवं फैसिलिटेटरो को जल्द से जल्द मिलने की आश बन गयी है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं और वे मातृशक्ति व गरीब जनता की दिक्कतों से वाकिफ हैं ।