नैनीताल। अपनी धरोहर संस्था द्वारा निकाली गई ग्वल्ज्यू सन्देश यात्रा के नैनीताल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया । इस यात्रा का समापन कल (आज)शुक्रवार को घोड़ाखाल मन्दिर में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा किया जाएगा । मुख्यमंत्री पौने दस बजे हेलीकाफ्टर से घोड़ाखाल पहुंचेगे और करीब डेढ़ बजे तक घोड़ाखाल में रहेंगे । डेढ़ बजे मुख्यमंत्री देहरादून लौटेंगे ।
गोलज्यु संदेश यात्रा बीते 24 अप्रैल को मुनस्यारी के बोंन गांव से शुरू होकर कुमाऊं के सभी जिलों से होते हुए देहरादून,ऋषिकेश, कर्णप्रयाग समेत उत्तराखंड के अन्य जिलों में होते हुए लगभग दो हजार किमी लंबी यात्रा कर गुरुवार को नैनीताल पहुँची और देर शाम घोड़ाखाल मंदिर पहुंची। गोल्ज्यू सन्देश अपरान्ह में नैनीताल क्लब पहुंची जहां से भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय व मोहन लाल साह बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं की कलश यात्रा कलश यात्रा के संदेश यात्रा मल्लीताल राम सेवक सभा प्रांगण पहुँची ।उसके बाद यात्रा ठंडी सड़क में गोल्ज्यू मन्दिर गई जहां पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण हुआ । पाषाण देवी मंदिर में भी प्रसाद वितरण किया गया, जिसके बाद यात्रा अपने अंतिम पड़ाव भवाली से घोड़ाखाल मंदिर के लिए गई । जहां शुक्रवार को यात्रा का समापन होगा ।
इस मौके पर संस्था के सचिव विजय भट्ट, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी, रुचिर शाह, नीरज जोशी, विमल चौधरी, भीम सिंह कार्की, हेमंत बिष्ट, कमलेश ढौंडियाल, मिथिलेश पांडे, संतोष बिष्ट, श्याम सिंह रौतेला, दीपक मेलकानी, अमर शाह, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, मनोज जोशी, मुन्नी तिवारी, अरविंद पडियार, विश्वकेतु, एसएसआई दीपक बिष्ट, नीता ब्यास रेखा त्रिवेदी, नैनीताल यात्रा संयोजक नीरज जोशी आदि लोग मौजूद रहे।