नैनीताल । आम आदमी पार्टी नगर इकाई ने आज कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुये पार्टी कार्यालय मल्लीताल में एक बैठक का आयोजन किया,जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आम आदमी पार्टी को देश के लिए खतरा बताने वाले बयान की कड़े शब्दों में आलोचना और निंदा करते हुए कहा कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी का उतराखण्ड में बढ़ते हुए जनाधार को देखकर बुरी तरह घबरा गए हैं, इसलिए इस तरह के बयान देकर आम आदमी पार्टी को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं ।
पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि, आज भारतीय जनता पार्टी को अच्छी तरह से समझ में आ गया है, कि उतराखण्ड में परिवर्तन की लहर है और 14 फरवरी को उत्तराखण्ड की जनता परिवर्तन करने जा रही है। इस चुनाव में भाजपा बुरी तरह पराजित हो रही है ।
आम आदमी पार्टी की इस बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष शाकिर अली द्वारा तथा संचालन नगर महामंत्री महेश आर्या द्वारा किया गया ।बैठक में प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुम्का,पार्टी के नैनीताल विधान सभा सीट से प्रत्याशी डॉ0 भुवन आर्य, प्रमोद सहदेव, सुनील कुमार, विद्या देवी, नवीन उप्रेती, विनोद कुमार, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page