नैनीताल । नगर पालिका परिषद भवाली के अध्यक्ष संजय वर्मा ने नैनीताल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर भवाली नगर के चहुंमुखी विकास के लिए उनके विशेष सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और उन्हें आभार स्वरूप कैंची धाम व बाबा नीम करौरी महाराज की प्रतिमा भेंट की।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके आशिर्वाद से भवाली नगर के आमजन की वर्षों से चली आ रही पार्किग / शौपिंग कोम्पलैक्स की मांग पूर्ण हुई है । जिसके निर्माण के लिए सरकार द्वारा 12 करोड की धनराशि स्वीकृत करने के साथ ही जिलाधिकारी नैनीताल वन्दना सिंह व कुमाऊं मंडल विकास के प्रबंध निदेशक डा. संदीप तिवारी की देख देख में युद्ध स्तर पर कार्यदायी संस्था कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है।
साथ ही नगर पालिका परिषद भवाली,जल निगम व जल संस्थान के सयुक्त प्रयासों से केन्द्र सरकार की जायका योजना के तहत मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन पर भवाली नगर की पेयजल योजना विस्तार हेतु 62 करोड़ की कार्य योजना तैयार की गई है । जिसे भारत सरकार को भेजा जा रहा है । भवाली नगर में सीवर लाइन की कार्य योजना में नगर पालिका व जल निगम द्वारा कार्य योजना तैयार कर शासन को भेजी जा रही है । इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा नगर पालिका की 5 नाली भूमि पर 2.50 करोड़ की लागत से गौ सदन की कार्य योजना तैयार कर शासन में पशुपालन विभाग को भेजी जा चुकी है।
पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भवाली नगर पर विशेष कृपा से भवाली नगर का चहुंमुखी विकास हुआ है । जिसके लिये मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया ।