नैनीताल ।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी 03 अगस्त (शनिवार) को एक दिवसीय जनपद भम्रण पर आ रहे हैं।
अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान बताया कि श्री धामी 12 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा दून युनिवर्सिटी हैलीपैड से प्रस्थान कर 12ः45 बजे डिग्री कॉलेज मैदान रामनगर पहुॅचेगे। 1 बजे कुमाऊॅ विश्वविद्यालय नैनीताल छात्र महासंघ द्वारा आयोजित ’सर्वोदय-2024’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगे। इसके उपरान्त 2.15 बजे स्टेडियम हैलीपैड गौलापार काठगोदाम पहुॅचेगे। जहां अधिकारियों की बैठक लेंगे औऱ अतिवृष्टि से हुए नुकसान की समीक्षा करेंगे ।

इधर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त विभागीय परिसंपत्तियों की मरम्मत और पुननिर्माण कार्यों के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने बरसात के दौरान आपदा से नष्ट हुई सार्वजनिक परिसंपत्तियों के संबंध में विभागीय अधिकारियों से प्रस्ताव मांगें। कहा कि बरसात के सीजन में सड़कों, काज्वे, दीवार, कलमठ,पेय़जल लाइन आदि में ज्यादा नुकसान देखने को मिलता है।उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को बरसात में हुए नुकसान का मुआयना-सर्वे कर 15 दिन के भीतर प्रस्ताव देने को कहा है जिससे समय से बजट निर्गत किया जा सके। आपदा से प्रभावित क्षेत्रों की परिसंपत्तियों की मरम्मत के कार्य को प्राथमिकता से कराने के भी निर्देश दिए ।

ALSO READ:  आदेश-: एक दिन बढ़ाई गई नन्दादेवी मेले की समयावधि । कल 17 सितम्बर को भी लगी रहेंगी दुकानें ।

जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग 15 दिन के भीतर क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के प्रस्ताव अनिवार्य रूप से भेज दें। साथ ही मानकों को पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने उपजिलाधिकारियों को आपदा के तहत प्रस्ताव या अन्य कागजी कार्यवाही हेतु प्रत्येक सप्ताह में तिथि और समय निर्धारित करने के निर्देश दिए। जिससे विभागीय अधिकारियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

ALSO READ:  नैनीताल जिले में बंद सड़कों की संख्या 60 से अधिक हुई । बारिश का दौर जारी ।

बैठक में अपर ज़िलाधिकारी पी आर चौहान, ईई लोनिवि नैनीताल रत्नेश सक्सेना, अशोक चौधरी, जल संस्थान रवि शंकर लोशाली सहित स्मस्त बीडीओ और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page