नैनीताल । मुख्यमंत्री ने नैनीताल में  18 करोड़ 05 लाख की  लागत से नैनीताल में पारम्परिक शैली की कुल 10 योजनाओं का लोकार्पण एवम शिलान्यास किया । उन्होंने जिलाधिकारी के निर्देशन में हो रहे सौंदर्यीकरण कार्यों की जमकर प्रशंसा की । मुख्यमंत्री ने सोमवार की सुबह पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊं कार्यालय के विस्तारीकरण कार्यों का शुभारंभ भी किया । जिसके बाद वे देहरादून लौट गए ।

मुख्यमंत्री  ने पारंपरिक शैली में निर्मित योजनाओं का लोकार्पण करते हुए कहा कि विगत वर्ष 2021 के सितम्बर माह में मेरे द्वारा 04 योजनाओं का शिलान्यास किया था, आज एक वर्ष बाद उन्हीं 04 योजनाओं का लोकार्पण करके गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।
मुख्यमंत्री ने पारम्परिक शैली में निर्मित योजनाओं के लोकार्पण के लिए जिलाधिकारी व उनकी टीम को बधाई दी। कहा कि जिलाधिकारी द्वारा नियमित योजनाओं का अनुश्रवण का परिणाम है कि योजना गुणवत्ता के साथ ही समय पर पूर्ण हुई। मुझे गर्व है कि आज सरोवर नगरी स्थापत्य कला से परिपूर्ण हो चुकी है।
सीएम ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनपद नैनीताल की स्थापत्य कला अन्य जनपदों के लिए ही नहीँ अपितु अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय व प्रेरणा का स्त्रोत बनेगी।

ALSO READ:  दैनिक वेतन,संविदा कर्मियों के नियमितीकरण के सम्बंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक । समिति की सिफारिश से कुमाऊँ विश्व विद्यालय के दैनिक वेतन व संविदा कर्मियों में रोष ।

आज सरोवरनगरी में स्थापत्य कला सिमेट्री में परिलक्षित हो रही है। सभी दुकान एक समान आकृति व रंग की होने के कारण सरोवर नगरी की नैसर्गिक सौंदर्य में वृद्धि कर रहे हैं ।
जनपद में गोथिक शैली में पहाड़ी पत्थरों के प्रयोग से हो रहा सौंदर्यीकरण उत्तराखंड में अपना विशिष्ट स्थान रखता है। पर्यटन स्थल सरोवरनगरी में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को गोथिक शैली पहाड़ी स्थापत्य कला से रूबरू कराएगी। गोथिक शैली पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ ही पहाड़ी कला को संरक्षित भी कर रही है। पारम्परिक शैली से ही पर्यटन स्थलों का सौंदर्यीकरण अपने राज्य उत्तराखंड के प्रति प्रेम व विश्वास का द्योतक है।

मुख्यमंत्री ने मल्लीताल तल्लीताल स्थित खड़ी बाज़ार को पारंपरिक शैली में विकसित किये जाने का कार्य, तल्लीताल व मल्लीताल स्थित रिक्शा बस स्टैंड का पारंपरिक शैली में सौंदर्यीकरण, ओपन एयर थिएटर का पारम्परिक शैली में निर्माण तल्लीताल में पारम्परिक शैली में निर्मित टोल बूथ के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।

ALSO READ:  भारतीय जनता पार्टी ने युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री को पद से हटाते हुए उनकी सक्रिय सदस्यता भी समाप्त की ।

जबकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क , बड़ा बाज़ार मल्लीताल नैनीताल , तल्लीताल डाठ, श्री राम सेवक सभा का मैदान, ठंडी सड़क में समर हाउस का पारम्परिक शैली में सौंदर्यीकरण व तल्लीताल कचहरी पार्किंग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
सिने कलाकार हेमंत पाण्डेय ने पारम्परिक शैली में बीएम शाह ओपन थियटर के लोकार्पण के लिए जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर विधायक सरिता आर्य, राम सिंह कैड़ा,डीआईजी नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, शिव चरण द्विवेदी, उपजिलाधिकारी राहुल शाह, मनीष कुमार, मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, तहसीलदार नवाजिश खालिक सहित अन्य अधिकारी व जनता उपस्थित थी।
शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात  मुख्यमंत्री द्वारा पारंपरिक शैली में निर्मित खड़ी बाज़ार व बी एम शाह ओपन थियटर का निरीक्षण भी किया गया।

सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र कार्यालय का विस्तारीकरण तथा पुलिस ट्रांज़िट हॉस्टल नवीनीकृत कार्यालय का लोकार्पण किया।लोकार्पण के पश्चात मुख्यमंत्री हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए।

Ad Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page