नैनीताल । कुमाऊं विश्व विद्यालय के 19वें दीक्षांत समारोह में प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से. नि.) गुरमीत सिंह ने युवा पीढ़ी से अपने व समाज के लिये बड़े सपने देखने का आह्वान किया । उन्होंने कहा युवा खूब प्रगति करें लेकिन अपने मूल्यों को भी जीवित रखे और हर दिन खुद से पूछें कि उसने केवल सफलता हासिल की है या किसी की जिंदगी बेहतर बनाई या नहीं ।
    राज्यपाल ने कुमाऊं विश्व विद्यालय के नवाचारों,अनुसंधान व समाजोपयोगी पहलों की सराहना की । जिसमें विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय की स्थापना कर विशेषज्ञों के अनुभव प्राप्त करने,जंतु विभाग में बायो फ्लॉक फिश सेंटर की स्थापना, आंतरिक शोध वित्त पोषण योजना के तहत योग्य शिक्षकों को शोध के लिये आर्थिक सहायता देना, पेटेंट सेल की स्थापना करना, राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय सेमिनारों में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को वित्तीय सहायता देना, छात्र छात्राओं के लिये टेलेंट हंट कार्यक्रम चलाना, वाइस चांसलर इंटर्नशिप फैलोशिप प्रोग्राम चलाना, शोध एवं अन्य गतिविधियों को प्रदर्शित करने के लिये त्रैमासिक पत्रिका बाखली का प्रकाशन करना मुख्य हैं । उन्होंने भारतीय वन अनुसंधान व शिक्षा परिषद द्वारा विश्व विद्यालय के वन एवं पर्यावरण विभाग को ए प्लस रेंटिंग मिलने की बधाई दी ।
   समारोह को सम्बोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि अगले साल से डिग्री कॉलेजों व विश्व विद्यालयों को हाईब्रीड मोड में चलाएंगे । जिसके तहत 60 फीसदी बच्चे ऑफ लाइन यानी कॉलेज आकर अध्ययन करेंगे जबकि 40 फीसदी बच्चे ऑन लाइन पढ़ाई कर सकेंगे । यह निर्णय राज्य की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखकर लिया गया है ।
   उन्होंने कहा कि विश्व विद्यालयों के टॉपर बच्चों को सरकार देश के प्रतिष्ठित उच्च शैक्षणिक संस्थानों के निशुल्क भ्रमण कराएगी । मुख्यमंत्री उत्कृष्ट शोध प्रकाशन हेतु अनुदान व शिक्षकों के लिये शुरू की गई उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन योजना का भी उन्होंने उल्लेख किया । उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार प्राइमरी में कुमाउनी,गढ़वाली,जौनसारी की पढ़ाई की व्यवस्था कर रही है । जबकि अपनी विरासत को पहचानने के लिये “विरासत” नाम से उच्च शिक्षा में पाठ्यक्रम भी चलाया जाएगा । डॉ धन सिंह ने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में कुमाऊं विश्व विद्यालय को सबसे अधिक बजट उपलब्ध कराया जा रहा ।
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पीएम उषा के अंतर्गत कुमाऊं विवि को मल्टी डिसीप्लीनरी एजुकेशन एवं रिसर्च यूनिवर्सिटीज (मेरु) के रुप में 100 करोड़ का अनुदान प्राप्त हुआ है। जो विवि के लिए नहीं बल्कि राज्य के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
 कुमाऊं विश्व विद्यालय द्वारा डी लिट् की मानद उपाधि से सम्मानित जाने माने सिने अभिनेता, प्रसिद्ध धारावाहिक महाभारत में संजय की भूमिका निभा चुके, डी एस बी कॉलेज के पूर्व छात्र रहे ललित मोहन जोशी ने अपने सम्बोधन में युवा पीढ़ी से कठिन मेहनत, दृढ़ अनुशासन से अपने व अपने माता-पिता व समाज का नाम रोशन करने को कहा ।
 कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत ने विवि के उपलब्धियों के विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष कुमाऊं विवि देश का पहला ऐसा संस्थान है जिसने परीक्षा सामग्री की गोपनीय छपाई के लिए एक पारदर्शी और वित्तीय रुप से मितव्ययी ओपन टेंडर प्रक्रिया लागू की।साथ ही इसी वर्ष विवि ने नेशनल इंटिटयूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क में प्रतिष्ठित 51-100 श्रेणी में स्थान प्राप्त किया, जबकि फार्मेसी विभाग ने राष्ट्रीय स्तर पर 62 वां स्थान हासिल कर अपनी उत्कृष्टता का प्रर्दशन किया। विवि में एक मजबूत शोध संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए एक आंतरिक शोध निधि की स्थापना की गई, जिसमें 65 शिक्षकों को 1.25 करोड़ का वित्तीय अनुदान और टैलेंट हंट नामक एक विशेष वित्तीय सहायता कार्यक्रम शुरु किया गया, जिसका वार्षिक बजट 30 लाख रुपए है। जिसका उद्देश्य स्नातक औऱ स्नातकोत्तर के बीच शोध कार्यों को बढ़ावा देना हैं।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि कुलाधिपति /राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि), उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत, कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत, सिने अभिनेता ललित मोहन तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने वीडियो सन्देश में उपाधि प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों, शोधार्थियों को बधाई संदेश देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
 समारोह के अंत में कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने अतिथियों के प्रति आभार जताया ।
राज्यपाल के डी एस बी परिसर पहुंचने पर परिसर की एन सी सी इकाई ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया । कैडिटों के इस प्रदर्शन से राज्यपाल काफी खुश नजर आए ।
 जिसके बाद ए एन सिंह हॉल से शैक्षिक शोभा यात्रा निकली जो दीक्षांत समारोह के मंच तक पहुंची । समारोह स्थल वैदिक मंत्रोच्चार से गुंजायमान था ।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर दिव्या जोशी उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर विधायक सरिता आर्य, डीएम वंदना सिंह, एसएसपी पी एन मीना, एस एस जे विश्व विद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. सतपाल बिष्ट, मुक्त विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो.ओ पी एस नेगी, पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र सिंह पाल, पद्मश्री अनूप साह, राज्य मंत्री दिनेश आर्य, परिसर निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.संजय पन्त, वित्त नियंत्रक अनीता आर्य, प्रो.ललित तिवारी, एन सी सी के प्रमुख प्रो.एच सी एस बिष्ट, नेविल विंग के डॉ. रितेश साह सहित विद्यार्थी और गुरुजन मौजूद रहे।

नैनीताल । कुमाऊं विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में जाने माने रंगकर्मी, सिने अभिनेता व नैनीताल निवासी  ललित मोहन तिवारी को डी. लिट्. व टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज मुम्बई के चांसलर व यू जी सी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. डी पी सिंह डी. एस सी. की मानद उपाधि प्रदान की गई । डॉ. डी पी सिंह समारोह में मौजूद नहीं थे ।

  इसके अलावा 201 अभ्यर्थियों को पी एच डी, 70 मेधावी बच्चों को पदक, द्वाराहाट डिग्री कॉलेज के समाज शास्त्र विभाग के  डॉ. अंचलेश सिंह को डी लिट् 19750 स्नातक व स्नातकोत्तर उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को डिग्रियां बांटी जाएंगी ।
   कुमाऊं विश्व विद्यालय के टॉपर्स में करीब 65 फीसदी छात्राएं शामिल थी । छात्राओं के इस प्रदर्शन पर राज्यपाल ने खुशी व्यक्त की ।
राज्यपाल का स्वागत करते कुलपति प्रो.रावत ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page