नैनीताल । प्रयोगाक संस्था के अध्यक्ष प्रमोद बिष्ट ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आज 10 अगस्त को प्रयोगांक नैनीताल द्वारा स्व. निर्मल पांडे के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक नाट्य प्रस्तुति की जा रही हैँ ।

(नाटक का रिहर्सल करते कलाकार)

संस्था के उमेश कांडपाल ने बताया प्रयोगांक संस्था, नैनीताल अब तक विभिन्न विषयों पर 10,000 से अधिक नुक्कड़ नाटकों एवं 30 से अधिक नाट्य प्रस्तुतियों का सफलतापूर्वक आयोजन कर चुकी है।

पूर्व आयोजनों में “डायरी (2017)”, “बड़े भाई साहब (2018)”, “रिफण्ड” (2022)”, “गोष्ठी” (2020), “मुनादी ” (2021), “द प्रपोज़ल” (2023) तथा “भगवद्जजुकम” (2024) जैसे प्रमुख नाटकों का मंचन किया गया है।

स्व.निर्मल पांडे के बड़े भाई मिथिलेश पांडे ने अवगत कराया की प्रयोगाक संस्था के इस आयोजन मे सिने एवं रंगमंच अभिनेता- निर्देशक स्वo निर्मल पांडे द्वारा रंगमंच और सिनेमा के क्षेत्र मे किये गये कार्यों के विषय मे चर्चा करते हुए आज की पीढ़ी को उनकी उपलब्धि से अवगत कराया जाता हैं ताकी रंगमंच के महत्त्व को समझ सके ।

ALSO READ:  उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में बारिश की आशंका को देखते हुए आपदा परिचालन केंद्र ने जारी की एडवाईजरी ।

वरिष्ठ रंगकर्मी मुकेश धस्माना ने बताया की प्रयोगांक संस्था द्वारा वर्ष 2017 से अपने संसाधनों से 10 अगस्त के दिन स्व. निर्मल पांडे  की स्मृति में नाट्य प्रस्तुति एवं गोष्ठी का आयोजन किया जाता रहा है।

इस वर्ष आयोजित कार्यक्रम में संस्था द्वारा “मातादीन चाँद पर” नामक एक हास्य नाटक का मंचन किया जाएगा।
इस नाटक का नाट्य रूपान्तार एवं निर्देशन नैनीताल निवासी एवं भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ से नाट्य विषय में डिप्लोमा प्राप्त  मदन मेहरा द्वारा किया जा रहा है। नाटक हरिशंकर परसाई रचित व्यंग्यों पर आधारित हैं । संगीत निर्देशन नवीन बेगाना द्वारा किया जा रहा हैं ।

ALSO READ:  पुत्रदा एकादशी व्रत - तिथि,मुहूर्त, महत्व एवं कथा । आलेख आचार्य पण्डित प्रकाश चन्द्र जोशी ।

नाटक मे मदन मेहरा, अमन कुमार, रोहित वर्मा, योगिता तिवारी, उमेश कांडपाल, नासिर अली, नीरज डालाकोटी, अनवर रज़ा, कौशल साह जगाती, पंकज रंधावा, विवेक खोलिया, मुकेश धस्माना, आदित्य कुमार, द्वारा मुख्य भूमिका निभाई जा रही हैं । नाटक के प्रदर्शन मे मिथिलेश पांडे, एच एस राणा, अनिल कुमार, हेमंत बिष्ट, जावेद हुसैन, वीरेंद्र साह, यशवंत पड़ियार, भरत मेहरा द्वारा पार्श्व सहयोग किया जा रहा हैं ।

नाटक का पूर्वाभ्यास इन दिनों शारदा संघ नैनीताल के सभागार में किया गया ।

नाटक का मंचन सी आर एस टी इंटर कॉलेज, मल्लीताल, नैनीताल के स्वo जगदीश साह प्रेक्षागृह में आज सायं 6:30 से किया जाएगा।

संस्था द्वारा अनुरोध किया है कि इस कार्यक्रम में पधारकर आयोजन को सफल बनाएं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page