नैनीताल । 05 यूके नेवल यूनिट एनसीसी के कैडेट आयुष डोगरा को उनकी अनुकरणीय उपलब्धियों के लिये वर्ष 2024 का प्रतिष्ठित डीजी एनसीसी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है।
कुमाऊं विश्वविद्यालय में कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन चंदर विजय नेगी और एनसीसी ऑफिसर सब लेफ्टिनेंट डॉ. रीतेश साह के मार्गदर्शन में आयुष ने कई एनसीसी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। दिल्ली में गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) 2024 में गार्ड ऑफ ऑनर के लिए उत्तराखंड के चार कैडेटों में से चुने गए।
आयुष ने 29 फरवरी से 8 अप्रैल, 2024 तक आईएनएस सुजाता और आईसीजीएस सारथी पर एक विदेश यात्रा पूरी की। अखिल भारतीय नौ सैनिक शिविर (एआईएनएससी) 2023 के दौरान उनका प्रतिनिधित्व महत्वपूर्ण रहा, जिसने उत्तराखंड की टीम को अन्य निदेशालयों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए अभूतपूर्व 24 स्वर्ण, 1 रजत और 10 कांस्य पदक हासिल करने के लिए प्रेरित किया। अपने अनुशासन के लिए जाने जाने वाले आयुष ने अकादमिक रूप से (कक्षा 10 में 80% और कक्षा 12 में 83.4%) और शिविरों में उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। उन्हें सबसे उद्यमी नौसेना इकाई शिविर 2023 और वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 2023 में सर्वश्रेष्ठ कैडेट चुना गया। उनकी उपलब्धियों में एआईएनएससी में स्वर्ण पदक और उनके नेतृत्व में ड्रिल, लाइन एरिया और टेंट पिचिंग के लिए पुरस्कार शामिल हैं।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत, प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. संजय पंत, प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो. ललित तिवारी, डॉ. एमएस मंद्रवाल और डॉ. महेंद्र राणा तथा समस्त एनसीसी कार्मिक व एनसीसी कैडेटस ने आयुष को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाये प्रदान की।