एस एस पी प्रहलाद नारायण मीणा ने सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों,कर्मचारियों को गले लगाकर दी विदाई ।
नैनीताल । उत्तराखंड पुलिस के सेवानिवृत्त हुए 04 पुलिस अधिकारी/ कर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा की मौजूदगी में भावपूर्ण विदाई दी गई । एस एस पी ने सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों,कर्मचारियों को गले लगाकर विदाई दी तो माहौल काफी हो गया ।
 कोतवाली हल्द्वानी के मीटिंग हॉल में हुए विदाई कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह भंडारी, पुलिस उपाधीक्षक, सी0ओ0 रामनगर (अधिवर्षता सेवानिवृत्ति), चंद्रशेखर भट्ट उपनिरीक्षक एम०/ आशुलिपिक एस एस पी (अधिवर्षता सेवानिवृत्ति), बसंत बल्लभ पांडे, अपर उपनिरीक्षक स०पु०  (अधिवर्षता सेवानिवृत्ति), शेर सिंह , अपर उपनिरीक्षक ना०पु० (अधिवर्षता सेवानिवृत्ति) सम्मानित किया गया ।
        एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मियों की सराहनीय सेवाओ की प्रशंसा की गई। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि इन अधिकारियों द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाएं सभी पुलिस कर्मियों के लिए अनुकरणीय हैं।
 उन्होंने सीओ श्री भंडारी के सेवा अनुभवों, जन सेवा और टीम भावना के अत्यधिक सराहना की। अपने आशुलिपिक (वैयक्तिक सहायक) चंद्रशेखर भट्ट की सेवाओं में प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में ऐसे समर्पित पुलिस कर्मी हमें सीख देते हैं कि सभी पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार, मेहनत और लगनशील होना चाहिए। इनका कार्य बहुत काबिले तारीफ है।
      इन्होंने हमेशा प्रभाविकता तथा समर्पित होकर कार्य किया है। नौकरी के प्रति इनके सेवाभाव ने मेरा दिल जीता है।
       परिवार जन को भी तहे दिल से धन्यवाद है कि उन्होंने हर परिस्थिति में समर्पित होकर श्री भट्ट को पूर्ण मनोभाव के साथ सेवा देने में सहयोग किया।
  एसएसपी नैनीताल द्वारा सेवानिवृत हो रहे अधिकारी/ कर्मियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई और उन्हें उपहार स्वरूप शॉल, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
 इस मौके पर एस पी हल्द्वानी,एस पी नैनीताल, जिले के पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाली व थाना प्रभारी सहित सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों व कर्मचारियों के परिजन आदि मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page