नैनीताल । कमोडोर बीआर सिंह ने ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर नैनीताल के रूप में महत्वपूर्ण कार्यभार आज 06 मार्च 2023 को ग्रहण कर लिया हैं।
कमोडोर बीआर सिंह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला के पूर्व छात्र हैं और 01 जुलाई 1990 को भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे। उन्होंने रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन और नौसेना युद्ध कॉलेज, गोवा से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपनी विभिन्न नियुक्तियों के अलावा, वे, आईएनएस कृष्णा फ्रिगेट शिप और आफॅशेर पेट्रोल वेसेल आईएनएस सुजाता को भी कमांड कर चुके हैं। इससे पहले, 2016-20 के बीच वे अमृतसर में नौसेना एनसीसी इकाई की कमान संभाले चुके है।
इस अवसर पर उन्हें डीएसबी परिसर नैनीताल के नेवल एनसीसी कैडेट्स द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया।