नैनीताल । आम आदमी पार्टी की ओर से शनिवार को नगर की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर पंत पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया।
पार्टी की ओर से मुख्य रुप से नारायण नगर में कूड़ा निस्तारण,
कृष्णापुर वार्ड में सडक परिवहन की सुविधा, शीत ऋतु में अलाव जलाने की व्यवस्था,सौन्दर्यीकरण के नाम पर महापुरुषों की मूर्तियां को उनके स्थान से न हटाने,आर्य समाज तिराहे से नैनीताल क्लब तक ट्रेफिक वन वे करने,नगर पालिका की सार्वजनिक स्थानों पर घटिया बैंच न लगाने,प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ोतरी रोकने, डी एस ए ग्राउंड का उपयोग सिर्फ खेलों के लिये करने तथा ग्राउंड को हरी घास का बनाया जाने,खेल मैदान से पार्किंग हटायी जाने, सूखाताल, मेट्रो होटल बाईपास, नारायण नगर, अशोक टाकीज पार्किंग को योजनाबद्ध तरीके से विकसित करने,नैनीताल के सभी अधिकारियों के जिला मुख्यालय में उपलब्ध रहने तथा नैनीताल मे बढते नशे के खिलाफ पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम मे पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुमका, प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कोटलिया, नगर अध्यक्ष जीवन सिंह नेगी, नगर उपाध्यक्ष मोहित राजपूत, महिला अध्यक्ष बिद्या देवी, मीडिया प्रभारी जी के ए गौरव बब्बी, सुनील कुमार, महेश चंद्र आर्य, शाकिर अली, शीतल भारती, मनिता बोगटी, पिंकी बिष्ट, गीता देवी, सुरेखा, रजनी सहदेव,बसंती देवी, कमला देवी, सूरज कुमार, ललित पंत, सन्नी सेलवान, संजय कुमार, रमेश राम, ललित मोहन पंत, सुविंदर सिंह, नईम अहमद, दीपा आर्या, हेमा शाही,हर्ष सिंह गैड़ा तथा एम सी उपाध्याय आदि उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम के अंत मे कुछ निर्धन महिलाओं को शाल भेंट किए गए।