नैनिताल । कुमाऊं विश्व विद्यालय ने शनिवार को ईद का सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद परीक्षा परिणाम घोषित किया । शनिवार को बी एस सी प्रथम सेमेस्टर का परिणाम घोषित हुआ है ।

विश्व विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक एन ई पी के नियमों के अनुसार आज बी एस सी प्रथम सेमेस्टर का परिणाम जारी किया गया । जिसे विश्व विद्यालय की बेवसाइट में देखा जा सकता है ।

ALSO READ:  डी एस बी परिसर की एन. एस. एस. छात्रा, तनीषा जोशी व किरन पांडे का चयन राष्ट्रीय शिविर के लिये हुआ ।

बता दें कि एन ई पी के नियमों व उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के निर्देशों के मुताबिक किसी भी सेमेस्टर की परीक्षा समाप्त होने के एक माह के भीतर परीक्षा परिणाम घोषित करना होता है । कुमाऊं विश्व विद्यालय इस आदेश का अनुपालन करने को प्रयासरत है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page