नैनीताल । एलआईसी में कार्यरत एक कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वे वर्तमान में बागेश्वर में कार्यरत थे । उनके निधन पर नैनीताल के एल आई सी कर्मियों ने शोक व्यक्त किया है ।
बागेश्वर से प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार की सुबह प्रेम प्रकाश को बेहोशी की हालत में परिजन अस्पताल ले गए । जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। नैनीताल के ज्योलीकोट निवासी 39 वर्षीय प्रेम प्रकाश रजवार पुत्र राजेंद्र सिंह स्थानीय एलआईसी कार्यालय में सहायक के पद पर कार्यरत थे। वे लम्बे समय तक नैनीताल में भी सेवारत रहे और वर्तमान में बागेश्वर में थे । वह नुमाइशखेत में किराये के मकान में रहते थे। परिजनों के मुताबिक शनिवार की रात भोजन करने के बाद वह सो गए थे। सुबह पत्नी ने उन्हें जगाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठे। काफी हिलाने-डुलाने पर भी काई हलचल नहीं हुई तो परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।