नैनीताल । अधिवक्ता देवेंद्र कुमार मुनगली की माता श्रीमती तारा देवी का 92 वर्ष की उम्र में हल्द्वानी स्थित उनके आवास में निधन हो गया है ।
स्व.तारा देवी, स्वर्गीय रमेश चंद्र मुनगली अवकाश प्राप्त अधिशासी अभियंता आर इ एस की पत्नी हैं। जिनका नैनीताल अयारपाटा में भी आवास है ।
उनके देवेंद्र मुनगली तथा मदन मोहन मुनगली अधिवक्ता हैं तथा पुत्री डॉ. उर्मिला जोशी हैं। उनके दामाद प्रो.प्रदीप कुमार जोशी एन टी ए के चेयरमैन हैं और पूर्व में चेयरमैन यूपीएससी रह चुके हैं । श्रीमती तारा मुनगली का विगत दिवस रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में अंतिम संस्कार किया गया ।
वर्तमान में अधिवक्ता देवेंद्र मुनगली का हल्द्वानी बमौरी निकट शांभवी अस्पताल में निवास स्थान है ।
कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने श्रीमती तारा मुनगली के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुते उन्हें श्रद्धांजलि दी है ।कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, प्रो.नीलू लोधियाल, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. विजय कुमार, डॉ. दीपिका गोस्वामी,डॉ. संतोष कुमार, प्रो.अनिल बिष्ट,डॉ. पैनी जोशी,डॉ. उमंग,डॉ. दीपिका पंत,डॉ. सीमा चौहान ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है ।