(एस आर चन्द्रा)भिकियासैण। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष रानीखेत लीला बिष्ट द्वारा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट की संस्तुति पर निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष स्याल्दे पूरन रजवार को जिला महामंत्री बनाया गया है । उनकी इस नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है ।
श्री रजवार इससे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य,मंडल अध्यक्ष स्याल्दे, विश्व हिंन्दू परिषद जिला रानीखेत के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
श्री रजवार को जिला महामंत्री बनाए जाने पर विधायक सल्ट महेश जीना,
जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट, देबी दत्त शर्मा,हरीश कोटिया,बिक्रम बिष्ट,मनवर रावत, नरेंद्र भण्डारी,हंशा नेगी,कुन्दन लाल, सुरेंद्र गोयल, भगवत सिंह, बिरेंद्र रावत,बाबी रावत, हीरा सिंह,जसवंन्त सिंह,दीप जोशी,आदि ने ढेर सारी बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।