नैनीताल । प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्यों तथा विशिष्ट उपलब्धियों के लिये उत्तराखंड के पी सी एस अधिकारी व यू के एस एस एस सी में सेवारत हिमांशु कफलटिया को यूथ आइकान नेशनल अवॉर्ड कमेटी के निर्णायक मण्डल द्वारा “उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2024” से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान 22 दिसम्बर को देहरादून में प्रदान किया जाएगा ।
कमेटी की ओर से शशि भूषण मैठाणी द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि यूथ आइकॉन Yi मीडिया एवं YOUTH icon Creative Foundation Society YiCF द्वारा उत्तराखंड की राजधानी देहारादून मे प्रत्येक वर्ष की भांति राष्ट्रीय स्तर पर यूथ आइकॉन Yi National Award Ceremony 2024 का आयोजन 22 दिसंबर 2024 रविवार प्रातः 10:30 बजे से IRDT ऑडीटोरियम निकट सर्वेचौक ई. सी. रोड़ में किया जा रहा है।
उन्हें इस सम्मान के लिये चयनित किये जाने पर उनके पिता घनश्याम कफल्टिया, चाचा
प्रमोद चंद्र कफल्टिया, बड़े भाई
रमा शंकर कफल्टिया, छोटे भाई
मयंक कफल्टिया,
सुमित कफल्टिया व उनके अन्य परिजनों ने बधाई दी है ।
प्रमोद चंद्र कफल्टिया, बड़े भाई
रमा शंकर कफल्टिया, छोटे भाई
मयंक कफल्टिया,
सुमित कफल्टिया व उनके अन्य परिजनों ने बधाई दी है ।